Home CRIME NEWS भावनपुर के शाहकुलीपुर में सब्जी विक्रेता को बदमाशो ने मारी गोली, मौत

भावनपुर के शाहकुलीपुर में सब्जी विक्रेता को बदमाशो ने मारी गोली, मौत

1

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के शाहकुलीपुर में बदमाशों ने ऐतमादपुर पेठ से वापस लोट रहे सब्जी विक्रेता को गोली मार दी। जिसके बाद सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहकुलीपुर निवासी मोनू सब्जी विक्रेता है मोनू मंगलवार को गांव ऐतमादपुर स्थित पेठ में सब्जी बेचने के लिए गया था। बताया गया कि मंगलवार रात्रि सब्जी बेचकर जब मोनू अपने गांव के रास्ते पर पहुंचा तभी बदमाशों ने मोनू के सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले घटना स्तर पर पहुंच गए और हाहाकार मच गया।

 

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here