Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: हेरिटेज पार्क में तोड़फोड़, गार्ड को दी धमकी

मेरठ: हेरिटेज पार्क में तोड़फोड़, गार्ड को दी धमकी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर क्षेत्र स्थित शामलदेव हेरिटेज पार्क में बुधवार रात करीब 12 बजे आधा दर्जन युवकों ने तोड़फोड़ की। युवकों ने पार्क में लगी 46 स्ट्रीट लाइटें लाठी-डंडों से तोड़ डालीं। उन्होंने कुछ लाइटें चोरी करने का प्रयास किया।

मौके पर तैनात मीडियम रेजिमेंट के हवलदार धनंजय राव ने युवकों को रोकने का प्रयास किया। आरोपितों ने उन्हें धमकी दी और टूटी लाइटें फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हवलदार धनंजय राव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पार्क में असामाजिक तत्व अक्सर जमा होकर उपद्रव मचाते हैं। लोगों ने पुलिस से पार्क की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments