– डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कुपोषित बच्चों की मदद को लेकर जानकारी दी
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ मंडल के पांच जिलों के 14 हजार से अधिक कुपोषित बच्चों की राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ओएनजीसी के सहयोग से मदद कराएंगे। इसके लिए ओएनजीसी के सीएसआर फंड से कानपुर के अवंत फाउन्डेशन की ओर से मदद की जाएगी। ओएनजीसी ने इसके लिए दो करोड़ 12 लाख रुपये की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पास मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर, उन्नाव जिले से कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों का ब्योरा प्राप्त किया गया है। बताया कि फिलहाल कुल 14089 कुपोषित बच्चों की ओएनजीसी के सहयोग से पोषण आहार के तौर पर मदद की जाएगी। मदद के तौर पर कुपोषित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराया जाएगा। यह जिम्मेदारी अवंत फाउंडेशन को दिया गया है। यह एक तरह से कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने की योजना है। प्रारंभ में मेरठ, हापुड़ और उन्नाव जिले को मदद मिलेगी। विशेष बात यह है कि एक आरोग्य रथ भी इस योजना में गांव- गांव जाएगा। यह अभियान एक वर्ष तक चलेगा। इस दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, अवंत फाउंडेशन के अवनीश त्रिपाक रहे।
सहारनपुर मंडल में भी शीघ्र होगी योजना
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि उन्होंने आज से ही सहारनपुर मंडल के शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपद के कुपोपित और अति कुपोषित बच्चों का ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश वहां के डीपीओ को दिए हैं। जिसके आधार पर यहां पर भी शीघ्र इस योजना के तहत बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रोटीन और फाइबर युक्त है पोषाहार
अवंत फाउंडेशन के अवनीश त्रिपाक ने बताया कि पोषाहार का जो बैग में उसमें उपलब्ध कराए खाद्य पदार्थ प्रोटीन और फाइबर युक्त है। इसके साथ ही इनमें ओमेगा, विटामिन आदि की भी भरपूर मात्रा है। इस किट में दो माह का पोषाहार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही बच्चों को एक विशेष स्कूल बैग भी दिया जायेगा, जिसमें छोटी सी स्टडी टेबिल उसके साथ अटैच है।
कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों का ब्योरा
जिला | कुपोषित | अति कुपोषित
मेरठ 3000 700
बागपत 3084 1508
बुलंदशहर 3208 जानकारी नहीं
गाजियाबाद 2493 639
हापुड़ 1496 406
उन्नाव 2129 124