मेरठ- देहरादून गुरुराम यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने के नाम का नौचंदी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने शामली के छात्रों से पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत नौचंदी थाना पुलिस से की। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं रुपए वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। शनिवार को पीड़ित छात्रा ने एसएसपी से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
शामली के गांव तितारसी के रहने वाले सोहन सैनी ने शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि उसकी मुलाकात इंटर की कोचिंग करने के दौरान नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले विशेष समुदाय के युवक फरदीन से हुई थी। फरदीन ने सोहन को देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराने का लालचदिया और उसी के नाम पर सोहन से पांच लाख रुपए की ठगी कर ली।
पीड़ित ने बताया कि एडमिशन न होने पर उसने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत नौचंदी थाना पुलिस से की। पीड़ित ने बताया कि उसके पास आरोपी को रकम देने की स्क्रीनशॉट भी मौजूद है। उसके बावजूद भी थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है। शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।