Tuesday, April 22, 2025
HomeEducation Newsयूपी बोर्ड: कक्ष निरीक्षकों की आॅनलाइन लगेगी ड्यूटी

यूपी बोर्ड: कक्ष निरीक्षकों की आॅनलाइन लगेगी ड्यूटी

– तैनाती से पांच किमी में ही आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए केंद्रों के परीक्षा कक्ष में शिक्षकों और कार्मिकों की ड्यूटी अब आॅनलाइन लगाई जाएगी। इसमें जुगाड़ करके चयनित विद्यालय में शिक्षक कक्ष निरीक्षक नहीं बन सकेंगे। इस समय स्कूलों से शिक्षकों का ब्यौरा मांगा जा रहा है। यह वेबसाइट पर डालकर तैयार किया जाएगा।

जिले में हाईस्कूल के लिए 41830 और इंटरमीडिएट के लिए 40065 छात्र- छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी को होने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों व कार्मिकों की ड्यूटी आनलाइन लगाने की तैयारी की गई है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उनमें पहले राजकीय फिर अशासकीय सहायता प्राप्त और सबसे अंत में वित्तविहीन कॉलेजों के शिक्षक शामिल होंगे। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मौका मिलेगा। जिलों में तैनात शिक्षकों का ब्योरा मंगवाया गया है। इसके बाद ड्यूटी रोस्टर तैयार होगा।

शिक्षक जहां तैनात है, वहां से पांच किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक देने के साथ ही जिलों को भेजा जाएगा, ताकि शिक्षकों को सहूलियत रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि केंद्र निर्धारण का काम किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments