– 15वीं बार कांवड़ यात्रा, शिव-पार्वती की मूर्ति संग गंगाजल लेने निकले।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएच-58 हाईवे पर एक कांवड़ यात्रा देखने को मिली। दिल्ली के एक टैटू आर्टिस्ट ने अपनी बुलेट बाइक को नंदी के रूप में सजाया है। वह शिव-पार्वती की मूर्ति के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर यात्रा कर रहे हैं।
मेरठ के सिवाया टोल पर मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि वह हिंदू रक्षा दल से जुड़े हैं। पिछले 15 सालों से लगातार कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। इस बार उन्होंने अपनी यात्रा को विशेष बनाने के लिए बुलेट बाइक को नंदी के रूप में सजाया है।
कांवड़ यात्री ने बताया कि वह यात्रा शुरू करने से पहले यज्ञ करते हैं। इस बार भी यज्ञ के बाद ही उन्होंने अपनी यात्रा प्रारंभ की है। वह रोज यज्ञ करते हुए अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं।