शारदा रिपोर्टर मवाना। मेरठ रोड पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो मोटरसाइकिलों और एक चाय की रेहड़ी को टक्कर मार दी। यह घटना गोल्डन मैरिज होम के सामने हुई।
बताया गया कि जहूर के पुत्र जमीर अहमद वहीं पर चाय की रेहड़ी लगाते हैं। मवाना कस्बे की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और इन वाहनों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें और चाय की रेहड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। चाय विक्रेता जमीर अहमद ने अपने नुकसान की भरपाई की मांग की है।



