शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को एसपी देहात कमलेश बहादुर ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर शराब के ठेके को लूटने वाले गैंग का खुलासा कर दिया है। सरधना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बदमाशों के कब्जे से 45 सौ रुपए की नकदी एक मोबाइल सहित डीवीआर बरामद किया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि गांव कालदी का रहने वाला प्रदीप शराब के ठेके पर सेल्समैन है, 1 जुलाई को प्रदीप के शराब के ठेके पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने नोट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिवाल खास के रहने वाले बदमाश शादाब को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की। तो उसने घटना का खुलासा कर दिया, शादाब ने बताया कि उसके साथ लूट की घटना में शामिल शामली का रहने वाला असलम वी जबर मौजूद थे पुलिस ने असलम को भी गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गई रकम और एक मोबाइल सहित डीवीआर बरामद कर ली है। पुलिस तीसरी आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here