डीएम एसएसपी ने मखदुमपुर गंगा घाट का किया निरीक्षण

Share post:

Date:

मेरठ– मेरठ के हस्तिनापुर में जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने कई अधिकारियों के साथ जिला पंचायत द्वारा मखदुमपुर गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते हुए सभी तैयारियां को पूरा कर लिया जाए।

मखदुमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान मेले का उद्घाटन 11 नवंबर को किया जाएगा जिसे देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मखदुमपुर गंगा घाट पर पहुंचकर सभी तैयारियां का जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई विभाग, आबकारी विभाग और मेला प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए साथ ही कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। गंगा में स्नान करते वक्त श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बेरोकेंडिग की जाए और विशेष गोताखोर और नविको को 24 घंटे गंगा में तैनात रखा जाए। इसके साथ ही मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी की जाए और सामाजिक तत्वों पर ठोस कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर आबकारी विभाग वन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला स्थल पर कोई खनन कार्य नहीं किया जाए इसके लिए पूरी तैयारी की जाए और अगर मेला परिसर में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन करता कोई व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए मेला स्थल पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर विशेष ध्यान रखकर ठोस कार्रवाई करें। इस अवसर पर एसएसपी डा विपिन ताडा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में हुड़दंग बाजी और अवैध असलोह के साथ पहुंचने वाले लोगों पर ठोस कार्रवाई की जाए और मेले में प्रवेश द्वार पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए मेला परिसर में कोई हथियार न लगकर आए इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए और मेला स्थल पर विशेष मशीनों का प्रबंध हो ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।

जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी भारती धामा, मेला इंजीनियर अखिलेश कुमार, एसडीएम अंकित कुमार, सीओ अभिषेक पटेल, सिंचाई विभाग के एक्सआईएन प्रमोद कुमार प्रमोद कुमार, वन विभाग के रेंजर रविकांत चौधरी, आबकारी निरीक्षक बेबी चांद खान, थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा, राजस्व विभाग के जितेंद्र वर्मा, सहित दो दर्जनो अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...