spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsअमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

-

  • पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया।

एजेंसी, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है। जयंत चौधरी के आदेश पर इन सभी को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि हाल ही में रालोद के एक प्रवक्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया। गौरतलब है कि राज्यसभा में अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर कई दिनों से बहस छिड़ी है।

विपक्ष उन पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहा है। तो भाजपा का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उनके इसी बयान की रालोद के एक प्रवक्ता ने माफी मांगने को कह दिया था। इसके बाद अब अध्यक्ष ने अपने सभी प्रवक्ताओं को अपने पद से हटा दिया है। इस संबंध में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एक बयान जारी कर कहा राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

भाजपा के सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर वाले बयान को लेकर माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी की यह टिप्पणी अच्छी नहीं है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लोग भगवान मानते हैं और भगवान मानते रहेंगे। उनके लिए इस तरह का बयान देना सही नहीं है। गृह मंत्री जी से भी अपील करते हैं कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान कोई छोटा बयान नहीं है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts