अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

Share post:

Date:

  • पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया।

एजेंसी, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है। जयंत चौधरी के आदेश पर इन सभी को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि हाल ही में रालोद के एक प्रवक्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया। गौरतलब है कि राज्यसभा में अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर कई दिनों से बहस छिड़ी है।

विपक्ष उन पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहा है। तो भाजपा का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उनके इसी बयान की रालोद के एक प्रवक्ता ने माफी मांगने को कह दिया था। इसके बाद अब अध्यक्ष ने अपने सभी प्रवक्ताओं को अपने पद से हटा दिया है। इस संबंध में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एक बयान जारी कर कहा राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

भाजपा के सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर वाले बयान को लेकर माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी की यह टिप्पणी अच्छी नहीं है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लोग भगवान मानते हैं और भगवान मानते रहेंगे। उनके लिए इस तरह का बयान देना सही नहीं है। गृह मंत्री जी से भी अपील करते हैं कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान कोई छोटा बयान नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...