जिले में डीएपी खाद की उपलब्धता की मांग को लेकर “आप” कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Share post:

Date:

मेरठ– आज (23 अक्टूबर) आप (आम आदमी पार्टी) के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने पार्टी पदाधिकारीयो के साथ जिले में खाद केंद्रों पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता न होने के संबंध में जिलाधिकारी मेरठ के नाम ADME को  ज्ञापन सौपा।

उन्होंने कहा, “किसानों को डीएपी खाद की गेहूं, सरसों व आलू की फसल बोने के लिए तत्काल आवश्यकता है। खाद लेने के लिए किसान सहकारी समिति कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। सहकारी समितियो में डीएपी खाद न होने से आलू की बुवाई करने वाले किसानों को प्राइवेट खाद दुकानो से महंगे दामो पर खाद लेना पड़ रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।”

कहा, वर्तमान समय में गेहूं, आलू और सरसों की बुवाई का सीजन है, लेकिन डीएपी खाद की भारी कमी किसानों को झेलनी पड़ रही है। खुले बाजार में डीएपी खाद ब्लैक में बढ़े हुए दामों में बेचा जा रहा है। जबकि सरकारी स्तर पर इसकी उचित आपूर्ति नही हो पा रही। चित्रकूट में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसान छोटू खान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकार की घटना की पुनरावृति मेरठ जनपद में ना हो, हमारी मांग है जिला प्रशासन मेरठ जनपद में जल्द से जल्द डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

आज प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...