विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

Share post:

Date:

ज्ञान प्रकाश
चैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा कर जहां शानदार जीत दर्ज की वही पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगा कर इतिहास रच दिया। वहीं कोहली अब पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा 27503 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है।

विराट कोहली कई महीनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने ना केवल शानदार शतक लगाया बल्कि वन डे में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली ने साबित कर दिया कि क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के हकदार वही है। आज विराट कोहली ने पहले ओवर से ही गेंद को बल्ले में आने दिया और स्पिन को समझ कर खेला। वहीं आज टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में दिखी। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सुपर बॉलर शाहीन शाह आफरीदी की धुनाई कर टीम को प्रेशर से निकाल दिया था। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को असरहीन कर दिया था।

जहां तक टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात है हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। मोहम्मद शमी असरहीन दिखे। उनके पहले ओवर में पांच वाइड ने परेशानी खड़ी कर दी थी लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना खेल ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

भारत का शानदार प्रदर्शन ! सबसे पहले, भारतीयों ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की। शमी ने शुरूआती स्पेल में नियंत्रण बनाए रखने में थोड़ी परेशानी का सामना किया, जबकि हार्दिक ने 6 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बाबर आजम को आउट किया। रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, लेकिन वे कुछ अनुशासित गेंदबाजी के सामने बहुत सतर्क रहे। दोनों को आउट किया गया, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके और पाकिस्तान ने तीन विकेट जल्दी खो दिए। और, आखिरी 10 ओवरों में कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की पारी में तेजी नहीं आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...