Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutAccident Meerut News: कोहरे के कारण टकराई दो स्कूल बसें, मची चीख...

Accident Meerut News: कोहरे के कारण टकराई दो स्कूल बसें, मची चीख पुकार

बच्चों में मची चीख पुकार, अस्पताल में भर्ती कराए घायल।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएच-34 पर सलारपुर गांव में इंटरचेंज के पास घने कोहरे के कारण दो स्कूल बस टकरा गईं। एक चालक व छात्र घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसा गंगानगर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एनएच- 34 और आउटर रिंग रोड इंटरचेंज के पास हुआ। बहचौला गांव में गुरुदेव डिफेंस स्कूल है। ओम साईं ट्रैवल की बस ट्रांसपोर्ट में लगाई हुई है। बुधवार सुबह 32 सीटर बस में बच्चे सवार थे। इंटरचेंज के पास घने कोहरे के कारण सामने से आ रही शार्पेन पब्लिक स्कूल की बस से टकरा गई। टक्कर लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। कोई कट ना होने से हाईवे पर चल रहे लोग ग्रिल कूदकर सर्विस रोड पर आए और बच्चों को निकाला।

सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला। घटना में शार्पेन स्कूल की बस का चालक अनीश और 8 वर्षीय छात्र अभिनव घायल हो गया। घायलों को डिवाइडर रोड स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस दोनों स्कूल बसों को थाने ले आई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments