spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsएलआईसी एजेंट समेत दो लोगों की मौत, स्कॉर्पियो पलटी

एलआईसी एजेंट समेत दो लोगों की मौत, स्कॉर्पियो पलटी

-

– दो अलग-अलग हादसों में छह लोग हुए गंभीर रूप से घायल, मची चीख-पुकार


मिजार्पुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा के पास बीती रात को शादी से लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को श्रद्धालुओं की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया। वहीं, हलिया थाना क्षेत्र के देवरी बाजार में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। राजगढ़ के लूसा गांव में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया।

पड़री थाना क्षेत्र के अठपेड़ा छटहां गांव निवासी राकेश कुमार पांडेय (55) अपने बड़े भाई माता प्रसाद पांडेय (60) के साथ अपने साढ़ू रमाशंकर के भाई प्रेमशंकर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए चील्ह क्षेत्र के जगदीशपुर गांव गए थे। रात को साढ़े 11 बजे शादी से अपने घर लौट रहे थे।

बाइक सवार दोनों भाई पुरानेबाड़ा के पास पहुंचे थे कि पीछे से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही ट्रेवलर गाड़ी ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिजार्पुर लाया गया। जहां डाक्टर ने राकेश कुमार पांडेय को मृत घोषित कर दिया।

राकेश पांडेय एलआईसी एजेंट थे। वह चार भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। उनको तीन पुत्र है। पुत्र अजय पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसा करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया। चील्ह थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

चालक को झपकी आने से स्कॉर्पियो पलटी, छह घायल

मिजार्पुर-प्रयागराज मार्ग पर बुधवार की दोपहर में विंध्याचल थाना क्षेत्र के कटरा सर्रोई के सामने चालक को झपकी आने के कारण एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में सवार छह लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर मिजार्पुर रेफर कर दिया गया।
प्रयागराज से संगम स्नान कर झारखंड के जिला बांका निवासी भागलपुर अरुण कुमार सिंह (35), मेनका तिवारी (50), आशीष कुमार (30), रंजीत कुमार (52), सारिका (47), आकांक्षा (23) विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। कटरा सर्रोई के सामने चालक अरुण सिंह को झपकी आने के कारण वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नाली पर पलट गया।

ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा, जहां से अरुण कुमार और आशीष कुमार को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने जेसीबी से वाहन को हटवाया, तब यातायात सामान्य हुआ।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts