– विकास कार्यों में गड़बड़ी और लापरवाही पर जिलाधिकारी ने की कार्रवाई।
सहारनपुर। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ डीएम मनीष बंसल ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने जहां एक ओर कई पंचायत सचिवों का ट्रांसफर कर दिया है, वहीं गंगोह के फतेहचंदपुर धानवा और जानखेड़ा, घाटमपुर के सचिवों को सस्पेंड कर दिया है। डीएम ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएं। सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि मूलभूत सुविधाओं जैसे नाली और सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी जाए और रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए। निधियों के व्यय में लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिले की कुल 884 ग्राम पंचायतों को अलग-अलग क्लस्टर में बांटा गया है ताकि योजनाओं की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से की जा सके और विकास योजनाओं का लाभ पंचायत स्तर तक पहुंचे। हालांकि, कई क्लस्टर में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाई गई, जिससे विकास प्रभावित हुआ। डीएम ने ऐसे ही क्लस्टरों के सचिवों पर कार्रवाई की है। फतेहचंदपुर धानवा (गंगोह) के पंचायत सचिव और जानखेड़ा, घाटमपुर के पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया है।
डीएम मनीष बंसल ने नल्हेड़ा गुर्जर, शेखपुर कदीम, घोघरेकी क्लस्टर के सचिव, मताना, नल्हेड़ा, वेदवेगमपुर, हरोड़ा अहमताल, पुंवारका, महेश्वरी खुर्द, सलेपुर भूकड़ी, खिड़का भटकवा, भूलनी, खुर्रमपुर, नियामतपुर, दभेड़ा कलां, ढिक्का कलां, फिरोजाबाद, खेड़ा अफगान, सिरसला का तबादला किया है। वहीं, सल्हापुर, खारीबांस मच्छरहेड़ी, कपूरी, धौराला, नई नगली गाजरी, इस्लामनगर, झबीरण, कुंडाकला, सालारपुरा, फतेहचंदपुर, धानवा, महंगी, सिरनौली, मुश्कीपुर, ढाकदेई के भी ट्रांसफर किए गए है।
डीएम ने सभी सचिवों को निर्देश दिए हैं कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में नाली, सड़क, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल जैसी सुविधाएं प्राथमिकता में रहें। विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी सचिव पूरी जिम्मेदारी से काम करें।