– लूटे गए मोबाइलों और हथियारों के साथ ही चोरी की बाइक भी हुई बरामद,
गाजियाबाद। थाना ट्रॉनिका सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए। एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम के अनुसार, पुस्ता रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग आए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। हड़बड़ी में उनकी बाइक गिर गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। घायल बदमाशों की पहचान आफताब और राशिद के रूप में हुई है। तीसरे बदमाश का नाम आमिर है। पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया जाता था।
पुलिस के मुताबिक, ये शातिर लुटेरे राह चलते लोगों से मोबाइल लूटते थे और चोरी की वारदात को भी अंजाम देते थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।