– ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का पर्दाफाश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और ट्रांसफार्मर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार दो बदमाश शाहिद और वाहिद पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी होने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और ट्रांसफार्मर चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इस गैंग के चार अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।
यह कार्रवाई 11 दिसंबर की रात मेडिकल थाना क्षेत्र के भागीरथी एंक्लेव में हुई ट्रांसफार्मर चोरी की बड़ी वारदात के बाद की गई है। विद्युत विभाग के जेई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे गैंग की पहचान की थी, जिसके बाद एक-एक कर आरोपी पुलिस के शिकंजे में आते गए।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गैंग पहले भी कई ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया करने का दावा कर रही है।

