समय पर नहीं मिला इलाज, सर्पदंश से भाई-बहन की मौत।
बेहतर इलाज के लिए लखनऊ जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम।
सीतापुर। अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव अंतर्गत मंगलवार की रात में दो बच्चे को सांप ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी दीपू पुत्र स्वर्गीय मल्लू कनोजिया के 13 वर्षीय बेटी वैष्णवी और 8 वर्षीय बेटा मानू अपने मां के साथ लेटे हुए थे। तभी अचानक जहरीले सांप ने मासूम बच्चों को काट लिया। दीपू के जानकारी होने पर वे बच्चों को लेकर सिधौली डॉक्टर पवार के पास पहुंचे। लेकिन यहां पर देखभाल नहीं हो पाई उसके बाद दीपू अपने बच्चों को लेकर लखनऊ निकल गए।
लखनऊ पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बता दे कि दीपू के इन दो बच्चों के अलावा एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम शिवांश है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है। बता दें कि क्षेत्रीय लेखपाल और अधिकारी मौके पहुंच रहे हैं।