मिर्जापुर। प्रयागराज से आ रही दो कारें अचानक अनियंत्रित हो गई और किनारे से जा रहे साइकिल सवार को कुचलते हुए बीस फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना में ग्यारह लोग घायल हुए हैं जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ निवासियों की दो कार प्रयागराज जा रही थी। मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास साइकिल सवार को कुचलते हुए दोनों कार सड़क किनारे खाई में चली गई। जिससे 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस के माध्यम से एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उपचार किया जा रहा है। तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।