spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशपटाखे की चिंगारी से दो कारें जलकर खाक

पटाखे की चिंगारी से दो कारें जलकर खाक

-

सीएनजी सिलेंडर के फटने से पहले फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

गोरखपुर। आवास-विकास कॉलोनी कुड़ाघाट में पटाखेबाजी के चलते पार्क के पास खड़ी दो कारों में आग लग गई। इनमें एक सीएनजी कार भी शामिल थी। हालांकि, समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। शहर के कुड़ाघाट में हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहल्ले के बच्चे पार्क किनारे पटाखे जला रहे थे। तभी एक जलता पटाखा कार पार्किंग की तरफ जा गिरा। इससे एक पुरानी कार में आग लग गई। आग की लपटों ने पास खड़ी दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटें तेजी से फैल रही थीं।

उठती आग की लपटों और धुएं को देख आसपास के लोग घबरा गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पास ही एक बिजली का ट्रांसफार्मर भी था, जिससे खतरा और बढ़ गया था। सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

सीएनजी कार का टैंक अत्यधिक गर्म हो चुका था। संयोग अच्छा था कि विस्फोट नहीं हुआ। जांच में सामने आया कि पहली जली कार शिव नारायण राम की पत्नी वीना आनंद के नाम पर पंजीकृत थी। जिसे सड़क निर्माण के चलते पार्क के पास खड़ा किया गया था। दूसरी कार करीब दो साल से वहीं खड़ी थी, जिसके मालिक के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस आग कैसे लगी, इसकी जांच कर रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts