बागपत। उत्तर प्रदेश के बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जलालपुर गांव के पास हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर सोमवार की देर शाम रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बुढ़ाना की ओर से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर बड़ौत की ओर आ रहे थे, जैसे ही वे बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जलालपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गए और रोडवेज बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।
घटना के बाद रोडेवज बस चालक बस लेकर वहां से फरार हो गया। घटना को देख मार्ग पर वाहन चालकों की भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तो मौजूद लोगों ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया, हालांकि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकती।
सूचना पर इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेन्द्र सिंह व अन्य भी मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन किसी की पहचान नहीं हो सकी, बाइक पर भी कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी और न ही कोई आईडी व पहचान पत्र। यदि शिनाख्त होती है तो इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी जाएगी।