spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeWorld Newsट्रंप ने दी ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी

ट्रंप ने दी ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी

-

एजेंसी, न्यूयार्क। इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है। दोनों ही देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस बीच जंग में अमेरिका की एंट्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ईरान-इजरायल युद्ध में कूदने के लिए अमेरिका पूरी तरह तैयार है। अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रंप के इस फैसले से जुड़े तीन लोगों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ हमले की योजना को मंजूरी दे दी है।

ट्रंप की ओर से हमले की योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद फिलहाल, यह देखने के लिए फाइनल आॅर्डर को रोक दिया गया है कि ईरान की सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकती है या नहीं। अगर ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकता है तो फिर अमेरिका इजरायल की तरफ से ईरान के खिलाफ जंग में शामिल हो जाएगा। इस बीच इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर एयर स्ट्राइक की है। ये स्ट्राइक तेहरान और उसके आसपास ईरान के सैन्य ठिकानों पर की गई है।

इससे पहले इजरायल और ईरान के बीच जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया था। ट्रंप ने कहा था कि ईरान वार्ता के लिए व्हाइट हाउस आने को तैयार था। लेकिन, उनका जवाब था कि अब बहुत देर हो चुकी है। ट्रंप के शब्दों में, मैंने कहा कि बात करने के लिए बहुत देर हो चुकी है, उन्होंने दो सप्ताह पहले मुझसे बातचीत क्यों नहीं की?

डोनाल्ड ट्रंप ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की उस प्रतिक्रिया पर भी जवाब दिया था जिसमें उन्होंने सरेंडर करने से मना कर दिया था। ट्रंप ने कहा था।

मैं, उन्हें बस गुडलक कहूंगा। धैर्य खत्म हो चुका है और उनका देश खंडहर हो चुका है। कई लोग मारे गए हैं और यह दुखद है। ट्रंप से जब ईरान पर हमले के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, ह्यहमला करूंगा या नहीं अभी कह नहीं सकता।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts