वर्ल्ड कप क्रिकेट सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, लगाए 50 शतक।
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |
आखिर क्यों विराट कोहली को किंग कोहली कहा जाता है। इसे आज वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में पचासवां शतक लगा कर महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड दिया। विराट कोहली ने आज सचिन तेंदुलकर के सामने धीमी पिच पर शतक जमा कर रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है।कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार ) के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में सात बार 50 बनाए थे। विराट कोहली के शतक बनाते ही पवेलियन में बैठी विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा का चेहरा खुशी से खिल उठा। जब विराट 117 रन बनाकर आउट हुए तब भी उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी और सीट से खड़े होकर अभिवादन भी किया। विराट कोहली ने जो रिकॉर्ड आज बनाया उसे तोड़ना नामुमकिन नहीं तो मुश्किल जरूर होगा।