शारदा न्यूज़, मेरठ। छत्तीसगढ़ में खेली जा रही U-14 राजसिंह डुंगरपुर ट्राफी में गुरुवार को उप्र और छत्तीसगढ़ के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की शुरूआत हुई।
यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 405 रन बनाए। इनमें मेरठ की गाँधी बाग क्रिकेट एकेडमी के हितेश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 205 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से 149 रन बनाए।
हितेश कुमार के शानदार प्रदर्शन पर गाँधी बाग क्रिकेट एकेडमी मे जश्न का माहौल है। हितेश के कोच तनकीब अख्तर ने शानदार प्रदर्शन किए उन्हें बधाई दी है।