ऊर्जा मंत्री में आग लगाने की धमकी, पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा कायम, पढ़िए खबर

Share post:

Date:


शारदा न्यूज, मेरठ। नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान पार्षदों की पिटाई पर कारण को लेकर शनिवार को भारी संख्या में दलित समाज के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी और जिलाधिकारी पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की थी इस दौरान पूर्व मंत्री ने भाजपा के ऊर्जा मंत्री को जलाने की धमकी देने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दायर कर लिया है वही पार्षद पिटाई प्रकरण में पार्षद और भाजपा के नेताओं में समझौता भी होने की बात सामने आई है।

नगर निगम बैठक के दौरान पार्षद पिटाई प्रकरण के चलते शनिवार को समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा अतुल प्रधान और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के साथ भारी संख्या में दलित समाज के लोगों ने कमिश्नरी और जिला अधिकारी पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की थी। इसी दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को 10 जनवरी का अल्टीमेटम देते हुए बयान दिया था कि अगर भाजपा के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ 10 जनवरी तक मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती तो वह अपने समर्थकों के साथ जाकर ऊर्जा मंत्री में आग लगा देंगे।

मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया और भाजपा के नेताओं ने आरोपी पर मुकदमे की मांग की थी इसी के चलते सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश शुरू कर दी है।

वही शनिवार देर रात्रि सर्किट हाउस में पार्षद कीर्ति घोपला और भाजपा के नेताओं की एक वार्ता हुई जिसमें पार्षद ने भाजपा के नेताओं से मारपीट प्रकरण में समझोता हो गया है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/if-somendr-tomar-is-not-arrested-we-will-burn-him-alive-mukesh-siddharth/

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...