मेरठ: ये खबर खासतौर से उन युवाओं के लिए है जो सेना और पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिजिकल टेस्ट के लिए ये तैयारी सुबह की दौड़ से शुरू होती है। लेकिन छोटी सी चूक या कहें असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।
अगर आप भी विभिन्न फोर्स में भर्ती होने के लिए रोज सुबह या शाम दौड़ लगाते हैं। दौड़ लगाते समय अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या महसूस हो रही है तो जरा भी लापरवाही नहीं बरतें। बल्कि किसी भी भर्ती रैली में जाने से पहले ऐसे सभी युवा हृदय स्पेशलिस्ट या अन्य प्रकार के एक्सपर्ट से अपनी जांच अवश्य कराएं ताकि भर्ती के दौरान दौड़ लगाते समय किसी प्रकार की समस्या नहीं हों। मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी एचओडी डॉक्टर धीरज कुमार सोनी ने बातचीत में बताया, जो भी युवा भर्ती रैली की तैयारी के लिए रोज दौड़ लगाते हैं उन सभी को अपने चेकअप के साथ ईको, ईसीजी कराएं। साथ ही डॉक्टर की सलाह मानें।
डॉ सोनी ने बताया कि युवाओं को अगर दिल से संबंधित कोई भी समस्या है तो समय पर उसका इलाज हो सकता है। कई बार देखने में आता है दौड़ते समय युवा अचानक गिर जाते हैं। उनकी हृदय गति रुक जाती है। ऐसे युवाओं को बचा पाना फिर संभव नहीं होता। क्योंकि काफी समय निकल जाता है। अगर पहले से ही युवा रुटीन चेकअप कराएंगे तो उनकी जो भी समस्या होगी उसका एक्सपर्ट पहले ही निदान कर सकते हैं।