आने वाले पांच साल में बदल जाएगी क्रांतिधरा मेरठ की तस्वीर

Share post:

Date:

– केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सिटी स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों के शिलापट का अनावरण


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मेरठ का इतिहास रामायण और महाभारत के साथ ही देश के स्वतंत्रता आंदोलन तक जुड़ा हुआ है। इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी धरा की तस्वीर आने वाले पांच सालों में पूरी तरह बदली नजर आएगी। यह बात उन्होंने सोमवार को मेरठ सिटी स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों के शिलापट अनावरण समारोह में कही।

इससे पूर्व दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें मेरठ सिटी स्टेशन के विकास की परियोजना भी शामिल थी। इस आयोजन को सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में लगाई गई दो बड़ी स्क्रीन पर जनप्रतिनिधियों और जनता ने देखा।

इसके बाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मेरठ के चारो तरफ हाईवे निर्माण लगभग पूरे हो चुके हैं, जो अधूरे हैं उन पर काम तेजी से हो रहा है। मेरठ को दिल्ली से रैपिड और मेरठ के भीतर मेट्रो सेवा से जोड़ने का काम लगभग अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा कि मेरठ का सिटी स्टेशन भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हो जाएगा।

राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय से दिसंबर में एक सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन इतना सुंदर बनेगा कि एयरपोर्ट को भी मात देगा।

उन्होंने बताया कि नए स्टेशन को 1857 की क्रांति धरा के अनुरूप बनाया जाएगा। स्टेशन परिसर में जनपद के शहीद क्रांतिकारियों की तस्वीर लगी होगी। जिले के ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक स्थलों की झांकियां भी स्टेशन पर प्रदर्शित की जाएंगी। महाभारत काल की तमाम स्मृतियां भी यहां देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही यहां की स्पोर्टस इंडस्ट्री, बैंड और कैंची की झलक भी सिटी स्टेशन पर नजर आएगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में मेरठ से अयोध्या, बनारस के लिए भी सीधी ट्रेन मेरठ से मिलना तय है, क्योंकि उनकी मांग पर रेल मंत्री ने बहुत सकारात्मक आश्वासन दिया है।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह 2009 में सांसद बने, लेकिन तब सिर्फ अपनी सांसद निधि से ही विकास करा पाए थे। लेकिन 2014 से अब तक भाजपा की सरकार होने के चलते मेरठ और उसके आसपास विकास की गंगा बही है। क्योंकि भाजपा विकास में विश्वास रखती है, वादों में नहीं।

इस दौरान राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...