- मेरठ शहर में बड़े स्तर पर शुरू हुआ सांध्य दैनिक समाचार-पत्र
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शहर को सांध्य दैनिक समाचार पत्र के रूप में निष्पक्षता के साथ समाचार प्रसारित करने वाले समाचार पत्र की सौगात मिल गई है। सोमवार को दिल्ली रोड स्थित होटल अलकनंदा में शारदा एक्सप्रेस का भव्य लोकार्पण प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर की नामी हस्तियों के साथ अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।
मेरठ महानगर से इस समय सांध्य दैनिक के रूप में कई संचालित हो रहे हैं। लेकिन पिछले दो दशक से कोई ऐसा समाचार पत्र नहीं है, जो बड़े स्तर पर प्रकाशित हो रहा हो। जिसमें पूरे जिले के साथ आसपास के शहरों के समाचार भी शहर की जनता को मिल सके। इस कमी को पूरा करने के लिए शारदा मीडिया हाऊस ने सांध्य दैनिक के रूप में सांध्य दैनिक शारदा एक्सप्रैस के रूप में समाचार पत्र की शुरूआत की है।
शारदा एक्सप्रेस फुल साइज में छह पेज का प्रकाशित होगा। जिसमें देश-विदेश की खबरों के साथ ही उत्तर प्रदेश और आसपास के जनपदों की भी खबरें होंगी। इसके अलावा मेरठ के हर मिजाज की खबरों के साथ ही शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों को महत्व दिया जायेगा। संपादकीय और फीचर कॉलम के साथ खेल और मनोरंजन की खबरें भी होंगी।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
सहारनपुर के पूर्व महापौर संजीव कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल, किंग ब्रेड के एमडी मनोज गोयल, डायरेक्टर शुभम गोयल, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र भराला, भाजपा नेता आलोक सिसौदिया, व्यापारी नेता अरुण वशिष्ठ, कमल ठाकुर, पवन मित्तल, जयकरण गुप्ता, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, राजीव गुप्ता काले, अजय मित्तल, पूर्व पार्षद ललित नागदेव, नरेंद्र उपाध्याय, सौरभ अग्रवाल, विवेक वाजपेयी, संजय सम्राट, प्रधानाचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज डॉ. आरसी गुप्ता, मेडिकल की नर्सिंग स्टॉफ आॅफिसर मंजू सिंह, सामाजिक संगठन सारथी की अध्यक्षा कल्पना पांडे, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, आशीष बंसल, प्रेमल रस्तोगी, वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा, मनोज पोसवाल, जिला पंचायत सदस्य विकास, बुलियन ट्रेडर्स के अध्यक्ष विजय आनंद अग्रवाल, रजनीश कौशल, पवन गर्ग, विकास बंसल, चांदवीर सिंह, ब्रिजेश सिंह, अनुज मित्तल, प्रवीण मित्तल, विपिन जिंदल, गिरीश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
मजबूत टीम है बेहतर निकलेगा समाचार पत्र: अरुण वशिष्ठ
भाजपा और संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ नेता अरुण वशिष्ठ ने लोकार्पण समारोह में कहा कि शहर को सांध्य दैनिक समाचार पत्र की आवश्यकता थी। शाम की चाय के साथ दिनभर की खबरें अब यहां के लोगों को चाहिए। इसकी पूर्ति निश्चित रूप से शारदा एक्सप्रेस करेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में मजबूत टीम है, इसलिए समाचार पत्र निश्चित ही बेहतर होगा।
शहर के लिए खुशी का पल है: कमल ठाकुर
संयुक्त व्यापार संघ के नेता और बिल्डर कमल ठाकुर ने कहा कि सुबह तो सबको खबरें मिलती हैं, लेकिन शाम को भी खबरों की जरूरत थी। शारदा एक्सप्रेस के रूप में सांध्य दैनिक समाचार पत्र का शहर में आना लोगों के लिए खुशियों का तोहफा है। बढ़ते शहर में अब बड़े स्तर पर सांध्य दैनिक का आना खुशी की बात है।
व्यापारियों के लिए अहम होगा शारदा एक्सप्रेस: विजय आनंद अग्रवाल
बुलियन ट्रेडर्स के अध्यक्ष विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि सुबह तो व्यापारी जल्दी में ही समाचार पत्र पढ़ता है, लेकिन सुबह से शाम तक की खबरें अब वह शाम को आसानी पढ़ लिया करेगा। शहर की जरूरत के हिसाब से शारदा एक्सप्रेस का आना बहुत अच्छा है।