फिल्म डंकी की रिलीज से पहले वैष्णों माता के मंदिर पहुंचें शाहरुख खान, साल में तीसरी बार देवी मां के दरबार में लगाई हाजिरी

Share post:

Date:

  • डंकी की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान।
  • किंग खान ने साल में तीसरी बार बार देवी मां के दरबार में लगाई हाजिरी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए वर्ष 2023 बेहद लकी रहा है। वर्ष की शुरुआत में एक्टर की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं साल के मिड में अभिनेता शाहरुख खान की जवान भी मेगा ब्लॉकबस्टर रही और अब साल के एंड में किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले एक बार फिर एक्टर शाहरुख खान माता वैष्णों देवी मंदिर के दर पर माथा टेकने पहुंचे।

 

 

‘डंकी’ की रिलीज से पहले माता वैष्णों के दरबार पहुंचे शाहरुख खान।

एक्टर शाहरुख खान की इस साल तीसरी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले किंग खान मां वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। उन्हें मंगलवार यानी आज सुबह देवी मां के दरबार में देखा गया था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में, शाहरुख खान काले चश्मे और उसी कलर की हुड वाली जैकेट के साथ अपनी पहचान छिपाते हुए देखा गया था। इस दौरान एक्टर अपनी सिक्योरिटी गार्ड से घिरे हुए और अपनी मैनेजर के साथ दिखे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने आज पहले माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए।”

 

 

फिल्म ‘डंकी’ कब रिलीज होगी?

फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट बढा़ दी है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ‘सालार’ से टकराएगी। फिलहाल किंग खान के फैंस को उम्मीद है कि ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...