शारदा रिपोर्टर
मेरठ। नायब सैनी के हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने पर मलियाना वार्ड में स्थित सैनी धर्मशाला में राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के लोगों ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।
जिलाध्यक्ष भरत सिंह सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगो ने हरियाणा में नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने भाजपा के शीर्स नेतृत्व का आभार व्यक्त कर लड्डू बांटकर एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाई।
कार्यक्रम में लेखराज सैनी, जयप्रकाश सैनी, भोपाल सैनी, वीर सिंह सैनी, राकेश सैनी, सुमित सैनी ,ईश्वर सैनी, गोपाल सैनी, पंकज सैनी, रवि सैनी, धर्मवीर सैनी, प्रियांशु सैनी, कुसुम गोतम, रमेश पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—-
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/nayab-singh-saini-became-the-new-cm-of-haryana-five-mlas-also-took-oath-as-ministers/