मेरठ: रोजगार मेले में 188 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Share post:

Date:

– हस्तिनापुर में किया गया विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन


मेरठ। उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संयुक्त तत्वाधान में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाई) के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कालेज हस्तिनापुर में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में नौ निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कंपनियों ने कंप्यूटर आॅपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर इश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर मशीन आॅपरेटर डाटा इंट्री आॅपरेटर ट्रेनी आॅपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां जारी की थी। कंपनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 25000 रु० मासिक वेतन आॅफर किया गया।

रोजगार मेले में 378 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 188 अभ्यर्थियों का कंपनियों द्वारा साक्षात्कार उपरांत चयन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल द्वारा किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नितिन पोसवाल द्वारा 188 चयनितों में से 35 को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। अपने उद्बोधन में ब्लॉक प्रमुख ने युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्षेत्र की भलाई के लिए रोजगार के अवसरों को विकसित करने पर जोर डाला। जिला प्रमुख मन की बात सुनील पोसवाल ने भी युवाओं का उत्सावर्धन किया।

कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उप्र कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शशिभूषण उपाध्याय ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर काउंसलिंग भी की।

कालेज प्रधानाचार्य अमित कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सहायक निदेशक सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय ने विभागों की नीतियो पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में बीडीओ अंबरीष कुमार, राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगामी खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 27 जनवरी, 2023 को कृषक इण्टर कॉलेज, मवाना विकास खण्ड-मवाना, मेरठ में किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...