• शासन ने उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, दिवाली तक मिलेगी निर्बाध बिजली।
  • दिवाली तक नहीं कटेगा बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन।

प्रेमशंकर, शारदा न्यूज़।

मेरठ। दीपावली के पर्व पर शासन ने प्रदेश की जनता को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। अब दीपावली के पर्व तक पूरे सूबे में विद्युत बाकायेदारों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। इसके साथ ही हर जिले में जनता को दिवाली तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

सोमवार को पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमेन ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश जारी कर ग्रामीण व शहरी इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है। आदेश में कहा गया है कि रोशनी के त्यौहार दीपावली तक किसी भी बकायेदार चाहे वह बड़ा हो या छोटा का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। फिलहाल बारह दिनों तक उपभोक्ताओं को अपना बिल जमा कराने का समय है। लेकिन दिवाली के बाद छूट में कोई राहत नहीं मिलेगी।

– हर माह डेढ़ सौ करोड़ रूपये वसूली का है टारगेट

विद्युत विभाग को हर माह अपने उपभोक्ताओं से डेढ़ सौ करोड़ की वसूली करने का टारगेट दिया गया है। इस हिसाब से हर माह इस राशी से ज्यादा बकायेदारों पर बकाया रहता है। इनमें सबसे ज्यादा पैसा सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का बकाया है। इसके साथ ही छोटे-बड़े उद्योगों पर भी करोड़ो रूपये बकाया है।

– उपभोक्ताओं से वसूली के लिए चलाया गया था अभियान

विद्युत विभाग के बकायेदारों की बात करें तो अकेले मेरठ में ही विभाग को करोड़ो रूपये बकायेदारों से वसूलने है। इसके लिए कुछ समय पहले विभाग ने मुहिम शुरू की थी जिमसे बकायेदारों को फोन कॉल मेसेज के जरिये भुगतान करने को कहा गया था। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों को भी एकमुश्त राशी जमा करके अपना पूरा भुगतान करने की छूट दी गई थी। वहीं अब दीपावली तक फिलहाल विभाग को बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन नहीं काटने को कहा गया है।

 

फिलहाल ऐसा कोई लिखित आदेश तो नहीं है लेकिन मौखिक रूप से यह जरूर कहा गया है कि दिवाली तक किसी भी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाए। यदि दिवाली के बाद भी भुगतान नहीं होता है तो विभाग कार्रवाई करेगा। – राजेन्द्र बहादुर, सुप्रिटेंडेट इंजीनियर, पीवीवीएनएल, मेरठ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here