प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है”

Share post:

Date:

  • देश की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं: PM
  • नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं: पीएम मोदी 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद जश्न मनाया जा रहा है।

 

 

वहीं इस दौरान बीजेपी मुख्यालय में महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।

 

पीएम मोदी ने कहा “मैं आज देश की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल और परसों हमने एक नया इतिहास बनते देखा। हमारा सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें यह इतिहास बनाने का अवसर दिया है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा “आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इस निर्णय और इस दिवस की चर्चा होगी। मैं पूरे देश को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पारित होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा “इसके (महिला आरक्षण बिल) राह में तरह-तरह की बाधाएं थी लेकिन जब नीयत पवित्र होती है, प्रयासों में पारदर्शिता होती है तो परेशानियों को भी पार करके भी परिणाम लाती है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा “नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है। ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है। ये अमृतकाल में सबके प्रयास से विकसित भारत के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा और मजबूत कदम है।”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “इसके पहले जब भी ये बिल (महिला आरक्षण बिल)संसद में आया तो लीपा-पोती हुई। सिर्फ नाम दर्ज कराए गए लेकिन निष्ठापूर्वक कभी प्रयास नहीं हुआ। कल सब लोगों ने वोट तो दिया लेकिन उन्हें इस बात से तकलीफ थी कि ‘नारी शक्ति वंदन’ शब्द क्यों लाया गया है, क्या देश की महिलाओं को वंदन नहीं किया जाना चाहिए?….इस कानून ने साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार बहुत आवश्यक है।”

महिला आरक्षण बिल पर बिजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय से रवाना हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...