गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Share post:

Date:

  • 26 नवंबर को हस्तिनापुर मखदुमपुर गंगा घाट पर पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष लगने वाले गंगा स्नान के मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया है। शनिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने पुलिस टीम को लेकर हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव मखदुमपुर गंगा घाट पर पहुंचे और जिला पंचायत विभाग से जुड़े अधिकारियों से मेले की व्यवस्था का इनपुट लिया। गुरू पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा स्नान के दौरान हादसे से बचाव के लिए मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाने के आदेश दिए है।

 

 

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि घाट पर जाम न लगे, इसके लिए वाहनों को खड़ा करने के लिए 500 मीटर दूर पार्किंग स्थल बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

बता दें कि मखदुमपुर गंगा घाट पर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा के स्नान करने को आते हैं। जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने गंगा घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग के साथ सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कराने के आदेश दिए हैं। जिससे कि गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालु बैरिकेडिंग से आगे न जाये। इसके साथ ही सभी छोटे-बड़े वाहनों के साथ भैंसा बुग्गी आदि वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने गंगा घाट के नजदीक खाली पड़े मैदान में वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने के लिए कहा। इसके साथ ही वाहनों की संख्या बढ़ने पर दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। गंगा घाट पर केवल निजी वाहनों को जाने की अनुमति होगी। गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। गंगा घाट तक जगह – जगह पुलिस बल तैनात रहेगा।

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि मखदुमपुर गंगा घाट पर बैरिकेडिंग करा दी गयी है। इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी कराई गई। गंगा स्नान की लगभग सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related