पीएम मोदी का केरल-तमिलनाडु समेत तीन राज्यों का दौरा, पढ़िए खबर, ये रहेगा पूरा शेड्यूल

Share post:

Date:


नई दिल्ली: पीएम मोदी का दक्षिण भारत का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दौरे को चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार से दो दिनों तक तीन राज्यों के दौरे पर रहने वाले हैं. इसमें दक्षिण भारत के दो राज्य केरल और तमिलनाडु शामिल हैं. इसके अलावा वह महाराष्ट्र के दौरे पर भी रहने वाले हैं. तीनों राज्यों में पीएम मोदी कई सारे डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की शुरुआत मंगलवार को केरल से होगी, जो बुधवार (28 फरवरी) को महाराष्ट्र में जाकर खत्म होगी।

पीएम मोदी ऐसे समय में दक्षिण भारत की ओर रुख कर रहे हैं, जब देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. दक्षिण का किला ऐसा रहा है, जिसे अभी तक बीजेपी पूरी तरह से भेदने में सफल नहीं हो पाई है. यही वजह है कि कहीं न कहीं इस दौरे पर चुनाव से जोड़कर भी देखकर चला जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के तीन राज्यों का दौरा कैसा रहने वाला है।

ये रहेगा PM मोदी का केरल दौरा

सुबह 10.45 बजे पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर जाएंगे. यहां पर वह पीएसएलवी इंटीग्रेशन फैसिलिटी (पीआईएफ), सेमी-क्रायोजॉनिक इंटीग्रेटेड इंजन एवं स्टेज टेस्ट फैसिलिटी और ट्राइसोनिक विंड टनल का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी गगनयान मिशन में अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. इस मिशन के लिए जिन एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजा जाना है, उन्हें वह ‘एस्ट्रोनॉट विंग’ भी प्रदान करने वाले हैं.

ये रहेगा तमिलनाडु दौरा

पीएम मोदी शाम 5.15 बजे मदुरै में Creating the Future – Digital Mobility for Automotive MSME Entrepreneurs नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां पर वह दो प्रमुख पहलों को लॉन्च करेंगे, ताकि एमएसएमई को फायदा पहुंचाया जा सके।

बुधवार सुबह 9.30 बजे पीएम मोदी थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. वह वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा लाइटहाउस प्रोजेक्ट्स और वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेल लाइन को भी समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे का शेड्यूल

महाराष्ट्र में पीएम मोदी का दौरा बुधवार दोपहर से शुरू होगा. यवतमाल में शाम 4.30 बजे वह 4900 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. ‘नमो शेतकरी महासंमान निधि’ की दूसरी और तीसरी किस्त भी बांटी जाएगी।

पीएम महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड भी वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राज्य भर में एक करोड़ आयुष्मान कार्डों को बाटेंगे. इसके अलावा वह ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना शुरू करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कमाल कर दिया भारतीय छोरियों ने

वेस्टइंडीज का निराशाजनक प्रदर्शन। ज्ञान प्रकाश। भारतीय महिला क्रिकेट...

पैसों के लेनदेन को लेकर घर पर हमला

गर्भवती के पेट में मारी लात, पति और...

सिरफिरे ने भाजपा नेता की बहन को पीटा

तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार होकर कर रहा...

सरकारी कार्यालयों पर झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहांत पर हुआ...