- प्रधानमंत्री मोदी ने मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि।
नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह भारतीय राजनीति के एक दिग्गज थे और ईमानदारी व सादगी के प्रकाश स्तंभ। उन्होंने अपार समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा की।”
Tributes to Shri Morarjibhai Desai on his birth anniversary. A stalwart of Indian politics and a beacon of integrity and simplicity, he served our nation with immense dedication. Here is what I had said about him during a previous #MannKiBaat episode. pic.twitter.com/2aniTmTlzV
— Narendra Modi (@narendramodi) February 29, 2024