अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपके परेशानियों की परवाह नहीं की। गरीब को पैसे देकर भी कभी पूरा राशन नहीं मिलता था, बिचौलिए ही लूट लेते थे। आज अलीगढ़ और हाथरस के लाखों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस की परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए। और आप लोगों ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही।
पीएम मोदी ने अलीगढ़ में एक रैली को किया संबोधित, वीडियो –
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है। पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी… आज यह सब बंद हो गया… पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे… अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपके परेशानियों की परवाह नहीं की। गरीब को पैसे देकर भी कभी पूरा राशन नहीं मिलता था, बिचौलिए ही लूट लेते थे। आज अलीगढ़ और हाथरस के लाखों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा… ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं।
पीएम ने कहा जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है… योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई है।