– नगर निगम के प्रवेश द्वार से लेकर प्रांगण में फैला नालियो का गंदा पानी
– रोजाना सैंकड़ो की संख्या में पहुंचती है आम जनता, नगर आयुक्त का भी कार्यालय
प्रेमशंकर, मेरठ। शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम में तमाम तरह का अमला मौजूद है। सफाइकर्मियों से लेकर कर विभाग तक के तमाम अधिकारी यहां बैठते है। रोजाना बड़ी संख्या में आम जनता भी यहां विभिन्न कार्यो को लेकर पहुंचती है। नगर आयुक्त व मेयर भी निगम की बिल्डिंग में रोज ही पहुंचते है और शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मंथन करते है। लेकिन निगम परिसर में ही पिछले लंबे समय से नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैला है जिसको लेकर निगम का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
नगर निगम कार्यालय परिसर में पिछले करीब एक माह से नालियों का गंदा पानी सड़को पर फैल है। इस पानी से लगातार बदबू उठ रही है जिस वजह से यहां सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में आम जनता अपने गृहकर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्य से निगम परिसर में पहुंचती है। इसके साथ ही यहां शहर के प्रथम नागरिक मेयर हरिकांत अहलूवालिया व आईएएस नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा तक भी रोज ही अपने कार्यालय में पहुंचते है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस विभाग पर शहर की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी है उसी विभाग के कार्यालय में गंदगी का अंबार लगा है। लेकिन विभाग को आलाधिकारियों से लेकर मेयर तक इसे अनदेखा करते चले आ रहें है।