– श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर सतर्क हैं सुरक्षा एजेंसियां
– सार्वजनिक अवकाश घोषित करना सुरक्षा प्लान का है हिस्सा
– वहीं भाजपा और विहिप ने दिए हैं जश्न मनाने के निर्देश
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या में चल रहा है। लेकिन इसके जश्न की तैयारी पूरे देश में चल रही है। 22 जनवरी को होेने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने सभी से दीवाली जैसा उत्सव मनाने का निर्देश दिया है। लेकिन इन सबके बीच खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट को देखते हुए सरकारी स्तर पर सुरक्षा का प्लान मजबूत किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश तक घोषित किया गया है।
22 जनवरी को घोषित हुए सार्वजनिक अवकाश के पीछे प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के जश्न को मनाना नहीं है। सूत्रों की मानें तो इसके पीछे मुख्य कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। क्योंकि सरकार की मंशा सड़कों के बजाए लोगों को घरों में जश्न मनवाने की है, ताकि कोई उपद्रव न हो सके।
इसी के तहत 22 जनवरी को सभी स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित किया गया है। बाजारों को भी सार्वजनिक अवकाश की श्रेणी में लाने के साथ केंद्रीय सरकार ने तो अपने कार्यालयों में दोपहर बाद काम पर आने का निर्देश दिया है।
ये है चिंता का कारण
हिंदू संगठनों ने 22 जनवरी को यात्रा, धार्मिक उत्सव, भंडारे आदि के कार्यक्रम तय किये हैं। इस दौरान होने वाली नारेबाजी और यात्राओं से दूसरे वर्ग की भावनाएं आहत करने वाले नारे या बयान उन्हीं कहीं भड़का ना दें। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उस दिन अवकाश घोषित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों में ही सीमित रखने की योजना तैयार की है।
सड़कों पर तैनात रहेगा पुलिस बल
22 जनवरी को किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इसके साथ ही सरकारी खुफिया विभागों के साथ पुलिस की मुखबिर सेल भी सक्रिय कर दी गई है।
रोक के बावजूद बाजारों मनाएंगे जश्न
सरकार ने भले ही अवकाश किया हो, लेकिन बाजारों में जश्न की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेरठ शहर ही नहीं बल्कि जनपद के बाजार सजना शुरू हो गए हैं। कीर्तन मंडलियों के साथ ही डीजे बुक हो चुके हैं और भंडारों और प्रसाद वितरण की तैयारी भी हो चुकी है।
ठा. संगीत सोम बांटेंगे चार लाख लड्डू
भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम ने सोमवार को लड्डू वितरण का कार्यक्रम रखा है। वह सरधना में धार्मिक आयोजन के बीच चार-चार लड्डूओं के एक लाख डिब्बे वितरित करेंगे। इसके लिए उनकी कैंट स्थित कोठी पर शनिवार से ही लड्डू बनाने का काम शुरू हो चुका है, और वह स्वयं भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।