मई 2022 में बने इस इंस्टीट्यूट में अभी तक नहीं शुरू हो सका काम।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। साकेत आईटीआई परिसर में मई 2022 को खोले गए मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट के संचालन की प्रक्रिया अभी टेंडर प्रक्रिया में अटकी है। टेंडर खुलने के बाद ही चयनित आॅटोमोबाइल कंपनी इंस्टीट्यूट में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इंस्टीट्यूट में – लोगों को यातायात नियमों की जानकारी लेना और ट्रैक पर हलके व भारी वाहन चलाना सीखने का अवसर मिलेगा। बताया जा रहा है कि नए साल से धरातल पर व्यवस्था दिखाई देगी।
सरकार ने एक ही स्थान पर लोगों को वाहन चलाना सिखाना, यातायात नियमों की जानकारी देना और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले वाहन चलवाकर देखने के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट खोला। लगभग तीन-चार करोड़ रुपये खर्च करके बिल्डिंग और वाहन ट्रैक तैयार किया गया।
बिल्डिंग में अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए क्लास रूम भी बनाए गए। मौके पर स्थिति यह है कि ट्रैक जर्जर हो रहा है। यात्रीशेड अधूरा है। कारण है कि इंस्टीट्यूट संचालन की अभी तक व्यवस्था ही नहीं की गई है।
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीटयूट के संचालन के लिए शासन स्तर से टेंडर प्रक्रिया चल रही है। मारूती और होंडा कंपनी के अधिकारी संस्थान का निरीक्षण कर चुके हैं। उम्मीद है कि जनवरी माह से व्यवस्था धरातल पर होंगी। – राहुल शर्मा, आरआई, संभागीय परिवहन विभाग
बीओटी पर संचालित होगा इंस्टीटयूट
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीटयूट का संचालन पर बीओटी, पर किया जाएगा।, चयनित कंपनी इंस्टीट्यूट को अपग्रेड करेगी। यानी कैमरे, मशीनें, कंप्यूटर आदि लगाए जाएंगे। हलके चौपहिया और भारी वाहन होंगे। इंस्टीटयूट के ट्रैक आदि का रखरखाव करना होगा।
लगेगा आॅटोमेशन सिस्टम
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर आॅटोमेशन सिस्टम लगेगा। अगर किसी को चौपहिया वाहन चलाने का स्थाई लाइसेंस बनवाना है तो उनकी जांच आॅटोमेशन सिस्टम से जांच की जाएगी। आरआई अपने कमरे में बैठकर ही ट्रैक पर वाहन चलाने वाले को देख सके।