– जिलाध्यक्ष और महामंत्री सहित पूरी टीम ने ली शपथ
शारदा न्यूज़, मेरठ। कचहरी स्थित महात्मा गांधी सभागार में बृहस्पतिवार को जिला जज रजत सिंह जैन ने नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियोें को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने सभी को साथ लेकर काम करने और हाईकोर्ट बैंच की लड़ाई में मेरठ बार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प दोहराया।
समारोह में अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, महामंत्री आनंद कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पायल, कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, संयुक्तमंत्री प्रशासन अंकित त्यागी, संयुक्तमंत्री प्रकाशन अमित कुमार, संयुक्तमंत्री पुस्तकालय राजेश कुमार को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर जिला जज रजत सिंह जैन ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अधिवक्ताओं को सुलभ और सस्ते न्याय दिलाने के लिए प्रत्सोहित करें। इसके साथ ही न्यायालय परिसर की व्यवस्थाओं को बनाने में भी सभी पूरा सहयोग दें।
समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नही सभी अधिवक्ताओं की जीत है। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी कार्य अधिवक्ताओं के हित में किये जायेगें। वहीं महामंत्री आनंद कश्यप ने कहा कि यह जीत अधिवक्ता एकता की जीत है। सभी अधिवक्ताओं के हित में कार्य किया जायेगा। युवा अधिवक्ता की प्रत्येक समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद कुमार चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल कुमार तोमर, चौ0 नरेन्द्र पाल, गजेन्द्र सिंह धामा, चौ0 ब्रहमपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, र्स्वण सिंह, ब्रहम सिंह, अनिल तोमर,जगत सिंह चिकारा, मिसबाउद्दीन सिद्दिकी,कुँवर असलम प्रथम, जीशान सिद्दिकी, डॉ0 शोएब, मेहताब राणा, शमसे आलम गाजी, अयाज सिद्दिकी, जगत सिंह, रामकुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार सिंह, अनिल कुमार तोमर, डॉ0 अनिल शर्मा, पी0के0 तोमर, गजेश मलिक, कुंवर असलम प्रथम, अमित राणा, संदीप बंसल, पवन कुमार धीमान, कपिल कुमार,तुषार गुप्ता, रजत वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।