- मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। क्षेत्र के गाँव लूम्ब में इंडियन बॉडी बिल्डिंग स्पिरिट एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा मिस्टर यू.पी बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
क्षेत्र के गाँव लूम्ब टाँड़ा रमाला रोड़ स्थित आरडी जिम में इंडियन बॉडीबिल्डिंग स्पिरिट एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा मिस्टर यू.पी बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, चण्डीगढ, सहित विभिन्न राज्यों के 150 एथलीट ने प्रतिभा किया। सी ओ बड़ौत सवि रतन गौतम, आयोजक बृजेश चौहान व अब्दुल कादिर खान ने फिता काटकर मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया।
मिस्टर यू.पी ओवरऑल चैंपियनशिप में चार खिलाड़ी ही चयनित हुए जिसमें मिस्टर यू.पी टाइटल मेरठ के बिलाल को दिया गया मिस्टर मसलमेन टाइटल अफजल को, बेस्ट पोस्टर बेस्ट इंप्रूवमेंट मेरठ के राहुल को दिया गया। विजेता खिलाड़ी व अतिथियों को आरडी जिम के एम डी बृजेश चौहान ने ट्रॉफी, मेंडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए सी ओ सवि रतन ने कहा कि आज देश के युवा नशे के मकडजाल में उलझता हुआ नजर आ रहा है। इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन से तो बचाती ही है साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करती है।
प्रतियोगिता के आयोजक आरडी जिम के एम डी बृजेश चौहान ने कहा देश की सीमाओं को सुरक्षा देने वाले जवान भी गाँव की मिट्टी से ही निकलते है। ग्रमीण क्षेत्र में बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन ग्रामीण युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रिजेश चौहान, मनीष चौहान, विनय कुमार आर्य, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, जावेद, शकील, वसीम, दानिश, मेहताब, गंधर्व, साबिर, बबला डीलर, रितिक, बबीता, बृजेश, कंवरपाल विकास कैथल, सुनील तुगना, निशांत चौधरी आदि उपस्थित रहे