– पांच लोकसभा सीटों पर पहुंचाएंगे संदेश
– पश्चिम का रूझान पूरब तक बनाएगा चुनावी माहौल
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और जयंत चौधरी कल मेरठ से पश्चिम की पांच लोकसभा सीटों पांच लोकसभा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, कैराना और बिजनौर के प्रत्याशी की मौजूदगी में मतदाताओं को साधेंगे। पिछले दो चुनावों की भांति इस बार भी नरेंद्र मोदी पश्चिम के चुनाव का आगाज मेरठ से कर रहे हैं।
इस बार की चुनाव रैली पिछले चुनावों से कुछ अलग है। क्योंकि इस बार गठबंधन की तरफ से भी नरेंद्र मोदी का मंच साझा होगा। रालोद मुखिया चौ. जयंत सिंह इस रैली में मौजूद रहेंगे। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में पहले भी दो बार उनके साथ मंच साझा कर चुके हैं।
बात अगर मोदी की रैली की करें तो नरेंद्र मोदी की पहली रैली 2014 में हुई थी। तब दिल्ली रोड पर शताब्दीनगर में माधवकुंज के सामने उनकी चुनावी रैली हुई थी और भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में जनता के सामने पेश किया था। इस रैली में अभूतपूर्व भीड़ जुटी थी। या यूं कहें कि नरेंद्र मोदी की अब तक मेरठ में हुई रैलियों में उस रैली में सबसे ज्यादा भीड़ जुटी थी, तो गलत नहीं होगा।
इसके बाद नरेंद्र मोदी की 2017 के विधानसभा चुनाव में माधवकुंज में ही रैली हुई। इसमें भी काफी भीड़ आयी थी। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पल्लवपुरम के आलू अनुसंधान केंद्र के मैदान में हुई बैठक में अपेक्षित भीड़ नहीं जुटी थी। ऐसा ही 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हुआ। ऐसे में इस बार भीड़ जुटाना भाजपा के लिए चुनौती है, लेकिन रालोद का साथ पाने के बाद भीड़ बढ़ना तय माना जा रहा है।
तीन लाख की भीड़ का लक्ष्य, 18 सौ बसें लगाईं
केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर रविवार शाम साढ़े तीन बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के लिए भाजपा और रालोद ने पूरी ताकत लगा दी है। शुक्रवार को हुई बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बताया कि रैली में 18 सौ बसों, छह सौ कारों और ट्रैक्टर के जरिए तीन लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आठ किलोमीटर के दायरे में गांव-कालोनी में जाकर रैली में आने का आह्वान किया जा रहा है।
रैली के बनाए गए चार हेलीपैड
प्रधानमंत्री की रैली के लिए चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के तीन हेलीकॉप्टर के लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सभा स्थल से 200 मीटर दूर रोम्बस स्कूल में उतरेगा। एसपीजी ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग का रिहर्सल देखकर दिशा निर्देश दिए। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के भी आने की चर्चा है, ऐसी सूरत में पांचवां हेलीपैड भी बनाया जा सकता है।
[…] होगा असर, सबकी रहेगी इस पर नजरNext articleमेरठ: पीएम मोदी की रैली कल, मंच और पंडाल… SHARDA EXPRESShttps://shardaexpress.com Facebook Instagram Linkedin Website […]