शारदा न्यूज, मेरठ। लगातार मौसम में होने वाले बदलाव की वजह से वातावरण में ठंड का अहसास भी बदल रहा है। दो दिनों से दिन में निकली कड़क धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि रात में फिर ठंड हो जाती है। दिन के समय अधिकांश समय मौसम साफ रहा और हल्की हवाएं चलती रहीं, मौसम साफ होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।
पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदूषण के ग्राफ में भी गिरावट हुई। पिछले 48 घंटों में मेरठ समेत आसपास के हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी एवं बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को मेरठ में दिन का तापमान 25.6 और रात का 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जिसमें बुधवार की सापेक्ष दिन के तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।