शारदा न्यूज़, मेरठ। सुभाष नगर में गोवर्धन महाराजा की पूजा अर्चना की गई। इसमें भारत, तारावती, अनिल,मीनू , राजकुमार , साधना सुनील सरिता, भूपेन्द्र , अंजलि संजय,योगिता अमित , संगीता पीयूष , अपर्णा कार्तिक ,तन्वी रजत , सुदीपी, चिराग अनन्या, आयुष रीनी समीर, गोरी, कायरा, देवांग रोही आदि मौजूद थे।
– गोवर्धन पूजा की
मेरठ। माधवपुरम सेक्टर एक में संजय यादव के आवास पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संजय यादव, सारिका यादव, यश यादव, भारती यादव और खुशी यादव ने पूजा की और प्रसाद वितरित किया।