शारदा न्यूज, मेरठ। गीता जयन्ती के पावन पर्व पर श्री कृष्ण कृपा परिवार मेरठ एवं जीओ गीता परिवार मेरठ के तत्त्वाधान में ए- ब्लाक, सुभाष पार्क, शास्त्री नगर, मेरठ में गीता पाठ का आयोजन किया गया।
परम पूज्य गुरुदेव जी महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के आह्वान पर एक मिनट – एक साथ – गीता पाठ वैश्विक सद्भाव से ठीक 11-00 बजे 3 श्लोकों का पाठ किया गया। जिसमें लगभग 300 गीता प्रिय साधक उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त मेरठ में बालाजी मन्दिर नौचंदी ग्राउंड मेरठ, श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रहलाद नगर मेरठ, श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लाल कुर्ती मेरठ, एवं श्री रघुनाथ मन्दिर देवपुरी मेरठ मे भक्तों द्वारा 3 श्लोकों का पाठ किया गया। साथ ही आइ. एम. ऐ. हाल में डाक्टरों ने भी बड़े उत्साह से पाठ किया।
बड़े ही हर्ष का विषय यह भी है कि इस अभियान में स्कूली बच्चों भी पीछे नहीं रहे, मेरठ के स्कूलों भी में लगभग 25000 बच्चों व अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने 3 श्लोकों का पाठ किया। जिनमें निम्न स्कूल के बच्चे सम्मिलित रहे – के. एल. इंटरनेशनल, शास्त्री नगर, दीवान पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, एम. पी.जी. एस. शास्त्री नगर, दीवान पब्लिक स्कूल वैस्टर्न रोड, ब्लासम पब्लिक स्कूल बच्चा पार्क, कमला देवी सरस्वती शिशु मन्दिर शास्त्री नगर,मनोहरी शिशु वाटिका शास्त्री नगर,बलराम बृजभूषण शिशु मन्दिर शास्त्री नगर, सरस्वती शिशु मन्दिर केसरगंज, बृजमोहन ब्लाइंड स्कूल लोहिया नगर मेरठ।
व्यापारी वर्ग ने भी अपने अपने प्रतिष्ठानों इन तीन श्लोकों का पाठ कर भगवद् गीता के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर महाराज श्री के संकल्प को पूरा किया। महामंत्री राजीव खुराना ने बताया सभी के सायोग से यह कार्यक्रम संपूर्ण हुआ। इस मोके पर कृष्ण , मुकेश , आनंद स्वरूप , सुशील गांधी , पंकज , योगेश धीर , सौरव , दीपक , विनोद , सुरेंद्र , मोनिका रस्तोगी , अनमोल आनंद आदि उपस्थित थे।