- न्यूटिमा अस्पताल प्रकरण में चिकित्सकों ने दिखाई एकता।
- कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शहर के चिकित्सकों ने आईएमए हॉल से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। चिकित्सकों ने सपा विधायक अतुल प्रधान पर अनैतिक दबाव बनाने और उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की मांग उठाई।
आईएमए मेरठ शाखा अध्यक्ष डा. संदीप जैन और सचिव डा. तरूण गोयल ने कहा कि मेरठ शहर में पिछले 16 वर्षों से कुछ अराजक तत्वों के समूह द्वारा शहर के अस्पतालो व चिकित्सकों को टारगेट करके अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। इससे चिकित्सा जगत में भय का माहौल है परिणाम स्वरूप चिकित्सक वर्ग अराजक तत्वों से भयभीत होने के चलते गंम्भीर मरीजों का इलाज करने में अपने आप को असर्मथ महसूस कर रहा है।
सभी प्रकार के मरीजो के ठीक होने के बाद भी बिल न देने की इच्छा से कुछ असामाजिक एवं अराजक तत्व हंगामा और झगडा फसाद करते है और चिकित्सको व कर्मचारियों से धक्का मुक्की करके, डरा के, बिना बिल दिये मरीज को उठा कर ले जाते है। इस अराजकता के समय पर अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजो के इलाज में भी व्यवधान उत्पन्न होता है जिससे किसी की जान भी जा सकती है।
ऐसे किसी भी हंगामे में जब भी पुलिस से चिकित्सक वर्ग द्वारा शिकायत की जाती है, तो पुलिस केवल मूकदर्शक बनकर खड़ी रहती है। कोई भी उचित कार्यवाही नही करती। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं की लोकल पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा उपरोक्त अधिनियम को क्रियान्वित किया जाता है।