मेरठ डिपो की बसे अब नोएडा तक, यात्रियों को होगी सुविधा

Share post:

Date:

– मेरठ से सीधे नोएडा के लिए नोएडा डिपो की बसों पर रहते है निर्भर
– बड़ी संख्या में रोजाना दैनिक यात्री जाते है नोयडा


शारदा न्यूज, मेरठ |

मेरठ के भैंसाली बस अड्डे से केवल नोएडा डिपो की बसों का ही नोएडा तक संचालन होता है। इस वजह से रोजाना बड़ी संख्या में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को नोएडा डिपो की बसों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। अब यात्रियों को मेरठ डिपो की बसों से भी नोएडा जाने की सुविधा मिलने वाली है।

भैंसाली बस अड्डे पर रोजाना बड़ी संख्या में गंतव्य पर जाने वालों की भीड़ लगी रहती है। इनमें नोएडा जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अच्छी-खासी रहती है। हालांकि बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून समेत दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए मेरठ डिपो से सीधी बसें है। लेकिन वहीं सुबह और शाम के समय नोएडा आने-जाने के कोई सीधी बस नहीं है। इस बीच नोएडा के लिए सफर करने वाले यात्रियों में बसों को लेकर मारामारी रहती है। अब उप्र रोडवेज परिवहन निगम मेरठ डिपो की छह बसों को जल्द ही नोएडा के लिए संचालित करने जा रहा है। अभी इसकी समयसारिणी और रूट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है जो एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी।

सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि मेरठ डिपो की बसों को जल्द ही नोएडा के लिए संचालित किया जाएगा। इनका टाइमटेबल और रूट निर्धारित किया जा रहा है। इससे नौकरी पेशा लोगों को काफी सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट-कोंस्टास की लड़ाई पर आईसीसी करेगी जांच

कोहली को लग सकता है झटका। एजेंसी, मेलबोर्न। भारत...

रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती?

गिल को बाहर करने पर उठे सवाल। एजेंसी, मेलबोर्न।...

तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट।

एजेंसी, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन...