मेरठ बार चुनाव: अध्यक्ष पद पर रोहिताश्व अग्रवाल और महामंत्री पद पर अमित दीक्षित विजयी

Share post:

Date:

– इस बार तीनों पैनल से जीत कर आए प्रत्याशी, किसी एक को नहीं मिला बहुमत


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024-25 में रोहिताश्व कुमार अग्रवाल अध्यक्ष पद पर विजयी, अमित दीक्षित महामंत्री पद पर विजयी हुए। अहम बात ये रही कि इस बार मतदाताओं ने किसी एक पैनल को बहुमत से जिताने के बजाए अपने पसंदीदा प्रत्याशी जिताए, जिसके कारण तीनों ही पैनल से प्रत्याशी जीत कर आए हैं।

मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति का चुनाव 08 फरवरी को सम्पन्न हुआ था। जिसमें 3461 में से 2723 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया था। मतगणना शुक्रवार को मेरठ बार एसोसिएशन के पं0 नानक चंद सभागार में मतगणना की गयी। जिसमें विजयी होने वाले उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया। विजय की घोषणा के साथ ही समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी, ढोल बजाये, मिठाई बांटी।

चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में चुनावी अधिकारी मण्डल के जगदीश गिरी, आर्येन्द्र सिंह राणा, ऐयाज अहमद, विशाल भारती शर्मा, विरेन्द्र सिंह सिरोही व अशोक पण्डित, सहदेव सोम का योगदान रहा। चुनावी मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होकर देर शाम 8 बजे तक चली। मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया कैमरे में रिकॉर्डिड की गयी और मतगणना स्थल के बाहर दो बड़े प्रोजक्टर में पूरी मतगणना दिखायी गयी। चुनावी प्रक्रिया शान्तिपूर्वक कराये जाने पर सभी अधिवक्ताओं ने चुनावी मण्डल को शुभकामनायें दी।

चुनाव परिणाम के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा रोहिताश्व कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, अमित दीक्षित महामंत्री, सर्वेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जसवीर सिंह सैनी व मिनाक्षी चौधरी उपाध्यक्ष, चिराग सिंह कोषाध्यक्ष, अनुभव कौशिक संयुक्त सचिव प्रशासन, निधि संयुक्त सचिव पुस्तकालय, तुषार गुप्ता संयुक्त सचिव प्रकाशन को विजयी घोषित किया गया।

सबसे ज्यादा जितेंद्र सिंह पैनल से जीते।

मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में तीन पैनल चुनाव मैदान में थे। इनमें रोहिताश्व कुमार अग्रवाल, गजेंद्र पाल और जितेंद्र सिंह बना के पैनल थे। इनमें रोहिताश्व अग्रवाल पैनल से स्वयं रोहिताश्व अग्रवाल, जसवीर सिंह सैनी और तुषार गुप्ता जीते। वहीं गजेंद्र पाल पैनल से अनुभव कौशिक और निधि वैद्य जीत कर आए। जबकि जितेंद्र सिंह बना पैनल से महामंत्री अमित दीक्षित के साथ ही सर्वेश बैंसला, मीनाक्षी चौधरी और चिराग सिंह विजयी रहे।

किसको मिले कितने मत

अध्यक्ष पद पर
रोहिताश्व कुमार अग्रवाल – 1037
जितेन्द्र सिंह बना – 901
गजेन्द्र पाल सिंह – 749
महामंत्री पद पर
अमित कुमार दीक्षित – 1125
देवकरण शर्मा – 992
प्रवीण भारती – 545
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सर्वेश कुमार – 1079
कमलमेहन्दीरत्ता – 802
कमरूद्दीन सैफी – 635
उपाध्यक्ष के दो पदों पर
जसवीर सिंह सैनी – 949
मिनाक्षी चौधरी – 768
अजय कुमार पाठक – 663
एस0के0 दीक्षित – 480
संजीव कुमार – 442
नवाब सिंह – 408
अरूण त्यागी – 386
कोषाध्यक्ष
चिराग सिंह – 1129
अमित कुमार शर्मा – 1083
दिनेश कुमार – 366
संयुक्त सचिव प्रशासन
अनुभव कौशिक 1251
राहुल यादव 706
जर्रार अली 623
संयुक्त सचिव पुस्तकालय
निधि – 1005
औज मौहम्मद जैदी – 898
ओमबीर सिंह – 666
संयुक्त सचिव प्रकाशन
तुषार गुप्ता – 1021
कु0 सविता रानी – 935
नीरज कटारिया – 627

 

इन्होंने दी बधाई

मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री आनन्द कश्यप, सतीश चंद गुप्ता, ब्रजभूषण गर्ग, पंकज जैन, मुकेश मित्तल, रामअवतार मित्तल, मनोज गुप्ता, संजय शर्मा, प्रबोध शर्मा, संदीप कुमार बंसल, गजेश मलिक, पी0के तोमर, पूनम वशिष्ठ, कुंवर असलम, धर्मेन्द्र मीवा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

युवा अधिवक्ताओं को मिलेगा चैंबर: रोहिताश्व अग्रवाल

रोहिताश्व अग्रवाल

– मेरठ बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के चैम्बर, पउप्र में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर स्थायी रणनीति बनाकर स्थापित कराऊंगा, कचहरी परिसर में पार्किग समस्या का निराकरण किया जाएगा।अधिवक्ताओ की समस्या का समाधान किया जाएगा।

 

 

 

अधिवक्ताओं का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त: अमित दीक्षित

अमित दीक्षित
अमित दीक्षित

– मेरठ बार के नवनिर्वाचित महामंत्री अमित दीक्षित ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के सामने वकालत को लेकर आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उनके हित को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा। कचहरी में अधिवक्ताओं एंव वादकारियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान स्थायी रूप से किया जायेगा। हाइकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना हेतु कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...