शारदा न्यूज, मेरठ। प्रबन्ध निदेशिका चैत्रा वी. ने दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ का जायजा लेने के लिये 33/11 केवी उपकेन्द्र जाग्रति विहार अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशिका ने बिजलीघर पर ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ का जायजा लेने के साथ वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से वार्ता की और उपभोक्ताओं से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लाभ लेने वाले उपभोक्ता ब्रहमजीत निवासी एफ-255 मैडिकल कैम्पस तथा वन्दना निवासी बी-5/ए-8, प्रथम तल सरायकाजी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की तथा मौके पर अधिकारियों को राजस्व वसूली लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान दीपावली पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा दीपावली पर्व पर सभी कर्मी उपकेन्द्रों पर तैनात रहें और फाॅल्ट होने पर तत्परता से व्यवधान का निराकरण करें। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिये कि राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने तथा लाईन लाॅस को कम करने पर इन्सेन्टिव देकर पुरस्कृत किया जायेगा।